पीलाजोड़ा आश्रम पर 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ को लेकर हुआ विचार विमर्श
यज्ञ में आहुति देने से आसपास का वातावरण रहता है शुद्ध......मदन लाल भावरिया

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) नीमकाथाना के नजदीक नापावाली के पास पीला जोहड़ा आश्रम पर 12 जून से आयोजित होने वाले 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ को लेकर 1 जून को पीला जोड़ा आश्रम पर विशाल धर्म सभा का आयोजन किया जाएगा l आयोजक श्री श्री 108 श्री मोहन दास जी महाराज एवं नरसी दास जी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि यज्ञ की तैयारियो को ध्यान में रखते हुए गांव गांव व ढाणी ढाणी में पीले चावल बांटकर लोगों को न्योता दिया जा रहा है एवं पोस्टर के विमोचन के जरिए लोगों को निमंत्रण भी दिया जा रहा है l यज्ञ प्रेमी मदनलाल भावरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पीला जोड़ा आश्रम पर आगामी 1 जून को आयोजित होने वाली विशाल धर्म सभा को लेकर आयोजक मोहनदास जी महाराज के साथ विचार विमर्श किया गया l भावरिया के अनुसार यज्ञ में ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंच कर आहुति देंगे क्योंकि यज्ञ में आहुति देने से ही आसपास का वातावरण शुद्ध होता है l यज्ञ की तैयारी को लेकर यज्ञ सेवा समिति के सभी सदस्य तैयारियो में जुटे हुए हैं l






