भीलवाड़ा के कोरोना वॉरियर्स का उपनगर पुर संघर्ष सेवा समिति ने किया सम्मान

Jun 8, 2020 - 23:08
 0
भीलवाड़ा के कोरोना वॉरियर्स का उपनगर पुर संघर्ष सेवा समिति ने किया सम्मान

भीलवाडा

 उपनगर पुर में कोरोना महामारी के दौरान लॉक डाउन में अपनी चिकित्सकीय सेवाओं में योगदान देने के लिए तेरापंथ भवन में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ० राजन नंदा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान, प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉ० अरुण गौड़, नगर परिषद की पूर्व सभापति मंजू पोखरना एवं भाजपा अध्यक्ष लादू लाल तेली एवं पत्रकारों एवं पुर चिकित्सालय कंपाउंडर भेरूलाल दाधीच महेंद्र सिंह शेखावत का संघर्ष सेवा समिति एवं महिला मोर्चा द्वारा सम्मान किया गया।

इस अवसर पर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष महेंद्र खाब्या, मंत्री राकेश कर्णावट, गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास एवं रोशनलाल महात्मा मुकेश  बहेड़िया शांतिलाल कर्णावट उम्मेद सिघंवी भगवती लाल बोर्दिया ज्ञान चंद कोठारी श्याम लाल भारद्वाज मनोज शर्मा गोटे वाले मुकेश बोलियां दीपक भारद्वाज गोपाल पलोंडं राजेश पलोडं नुकुल शर्मा भेरूलाल सेन मनोज छिपा कालू सेन रमजान  सोरगर रफीक पठान घनश्याम जोशी निर्मल सिंघवी संघर्ष समिति के अध्यक्ष छोटू लाल अठारिया उपाध्यक्ष राजेश कर्णावत महासचिव योगेश सोनी व सचिव महावीर व्यास महिला मोर्चा अध्यक्ष शारदा देवी व्यास सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर 25 परिवारों को राशन सामग्री का भी वितरण किया गया तथा तथा पूर्व में भी 15 00 परिवारों को किट वितरित किए गए एवं 15 दिन तक 200 भोजन के पैकेट भी वितरित किए गए हर रविवार को भी किट वितरण का आयोजन किया जा जा रहा हे कार्यक्रम का संचालन पुखराज सेठिया ने किया।

राजकुमार गोयल की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow