गोविंदगढ़ कस्बे में निकले ताजिये: इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद किया, अखाड़ों ने दिखाए करतब
गोविंदगढ़ कस्बे में बुधवार को मोहर्रम पर ताजिए निकल गए, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों का हुजूम उमड पड़ा। इससे पहले मंगलवार की रात को कस्बे में जुलूस निकाला गया। लोगों ने या हुसैन की सदाओं के साथ हजरत इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत को याद किया। जुलूस के दौरान परंपरागत हथियारों से अखाड़ा में शामिल युवाओं-बुजुर्गों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। या अली और या हुसैन के नारों से पूरा कस्बा गुंजायमान रहा। बड़े ढोल की आवाज गूंजती रही।
साबुद्दीन मियां जी गोविंदगढ़ ने बताया कि ईदगाह मैदान में ताजिए रखे गए। जहां से 2 बजे ताजिए निकाले गए। ताजिए ईदगाह से मुख्य बाजारों से होते हुए चौपड़ बाजार सैमला मोड़ से निकलते हुए रामबास स्थित कर्बला में दफन किया जाएगा। थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किए गए है। कस्बे के सभी स्थानों पर RAC व पुलिसकर्मियों की नियुक्त की गई ।