नवो बाङमेर अभियान के तहत विद्यालय व गांव को किया एकल यूज प्लास्टिक से मुक्त
श्लोक लिखी तख्तियों व बैनरों से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
भीलवाड़ा (राजकुमार गोयल) धोरीमन्ना जिला कलेक्टर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत शुरू किये गए नवो बाङमेर अभियान को थेट गांव तक आगे बढ़ाते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाबूबेरा धोरीमन्ना व पूरे गांव को शिक्षकों ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर एकल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का सफलतम प्रयास किया। स्टेट अवार्डी शिक्षक व पर्यावरण प्रेमी जगदीश प्रसाद विश्नोई ने बताया कि हमने बाङमेर जिला कलेक्टर टीना डाबी की प्रेरणा से स्वच्छता को प्रमुख स्थान दिया और विद्यालय परिसर को एकल यूज प्लास्टिक से मुक्त कर दिया फिर पूरे गांव को एकल यूज प्लास्टिक से मुक्त बनाने का सोचा और विद्यार्थियों का सहयोग लेकर इस पहल को आगे बढ़ाया तब बच्चों ने कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का विश्वास दिलाया तो हमने बच्चों को कहा कि आप घर जाते और आते मार्ग में जो भी पॉलिथीन देंखें उसे बीनकर बङे थैले या कट्टे में भर लें व विद्यालय लेकर आ जाएं जिसे यहां निस्तारित कर दी जायेगी।इसी पहल को आगे बढ़ाया तो विद्यालय परिसर व गांव एकल यूज पॉलिथीन मुक्त हो गया फिर बच्चों को रोज इस तरह विद्यालय व गांव को पॉलिथीन मुक्त रखने के लिए प्रेरित किया गया।वरिष्ठ अध्यापक मोहनलाल चौधरी ने विद्यार्थियों को पॉलिथीन उपयोग के दुष्परिणाम से अवगत कराया व बच्चों को तख्तियां व बैनर देकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।इस दौरान उपस्थित शिक्षकों व विद्यार्थियों ने पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की शपथ ली यदि मजबूरी में उपयोग ले ली तो उसका सही निस्तारण अवश्य करेंगे।