एसडीएम दातागंज ने सुनी लोगों की समस्याएं
बदायूँ (यूपी /अभिषेक वर्मा) सरकार की सभी योजनाओं व सेवाओं को तय समय में जनता तक पहुंचाना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। अधिकारी कर्मचारी नागरिकों की समस्याएं सुनें तथा उन्हें कानून के दायरे में रहते हुए पूरा करें। ये निर्देश एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह ने प्रशासनिक तहसील अधिकारियों कर्मचारियों को दिए है,दिन सोमवार को एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह के समक्ष लोगों नें लगभग 18 समस्याएं रखी, इनमें से ज्यादातर समस्या का मौके पर संबधित को फोन कर फटकार लगाते हुए, समाधान किया गया तथा शेष समस्या को अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटा कर अवगत कराने को लेकर एसडीएम दातागंज द्वारा निर्देश दिए गए ।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर मिलने वाली हर शिकायत को अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करें। यह शिकायतें अपने मातहत कर्मचारी के भरोसे नहीं छोड़नी है। इनको वे खुद निपटाएं। ताकि लोगों को चक्कर न लगाना पड़े। इसके साथ-साथ जमीनी विवाद से संबंधित समस्याएं, रास्तों व नालियों की समस्याएं, बीपीएल राशन कार्डो से संबंधित व कब्जे संबंधित, पेंशन बनवाने संबंधित समस्याएं सुनीं। इन सभी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। और कहा किसी भी हालत में कार्य में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, एसडीएम दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह से वार्ता करने पर हमारे संवाददाता अभिषेक वर्मा को उन्होंने बताया कि आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे। लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए तहसील प्रशासन पूरी तरह लगाकर जन शिकायतों की सुनवाई कर रहा है ।