शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत कार्रवाई,कृष्णा घी भण्डार से लिए खाद्य पदार्थों के नमूने
सिरोही (रमेश सुथार)
– राज्य सरकार के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त के दिशा-निर्देशानुसार खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ जारी अभियान ‘शुद्ध आहार एवं मिलावट पर वार‘ के तहत शिवगंज शहर के कृष्णा घी भण्डार का निरीक्षण कर नमूनीकरण की कार्रवाई की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप सिंह यादव एवं मनीषपाल सिंह मय टीम ने घी के नमूने लिए जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। खाद्य पदार्थों का सैम्पल लिये है इसमें मिलावटी होने के संदेह पर एफ.एस.एस. एक्ट के अंतर्गत जाँच के नमूने लिए गये। जाँच के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।