अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा के रास्ट्रीय युवा अध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत
तखतगढ़ (बरकत खां ) नारलाई में शनिश्चर मन्दिर से राजा बलि मन्दिर तक ढोल धमाके के साथ पहुंचे मागुनाथ महाराज के सानिध्य में दीप प्रज्ज्वलित कर अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संजय पढियार (सरगरा) अखिल भारतीय सरगरा समाज के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संजय पडियार ,राजस्थान प्रेदेश सरंक्षक हंसाराम मारू, राजस्थान प्रदेश खेलकूद अध्यक्ष सोहनलाल गौरी वामन अवतार विष्णु भगवान मंदिर राजा बलि मन्दिर पर सरगरा समाज द्वारा साफ़ा ओर माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। साथ ही समाज बंधुओ द्वारा साफ़ा ओर माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभी समाज बंधुओ ने मंदिर में संजय जी पडियार को अवगत कराया व शिक्षा संस्कृति अनेक मुद्दों पर चर्चा करी।
आप सभी समाज जनों का बहुत-बहुत धन्यवाद आभार की आपको अल्प समय मै सूचना देने पर पधारे उसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया इस अवसर पर सुरेश देवड़ा नीपल , मोतीलाल भवंसा, पुराराम मारु, मोहनलाल सवंशा, बाबुलाल भवंसा, देवाराम, अनाराम सवंशा बिल्डर, पुखराज मारू गिराली, प्रवीण मारू नारलाई , लालाराम, घीसाराम भवंसा नीपल , मोतीलाल मारूं, ढलाराम राठौड़, सुरेश, रमेश कुमार, प्रताप मारूं सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।