बैंडबाजों के साथ निकली भव्य कलश यात्रा : संगीतमय भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ कथा का किया शुभारम्भ
खैरथल (हीरालाल भूरानी) बालानी परिवार की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ मंगलवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा आनंद नगर कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होकर 40 फूटा रोड,आनंद नगर कॉलोनी,किशनगढ़बास रोड होते हुए झूलेलाल मंदिर स्थित कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा के दौरान परीक्षित नारायण दास (बेबू) बालानी एवं दीपादेवी बालानी ने सिर पर भागवत पुराण रखकर चल रहे थे,पीछे सैकड़ों की संख्या में महिलाएं कलश सिर पर रखकर चल रही थीं। बच्चे ध्वज पताकाएं फहराते हुए बैंड बाजों पर बज रहे संगीत पर नृत्य करते हुए चल रहे थे
कलश यात्रा का जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। आदिवृन्दावन धाम काम्यवन(कनकवाडा) से पधारे कथावाचक सच्चिदानंद महाराज ने पहले दिन की कथा में श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा सिर्फ एक कथा नहीं, बल्कि यह हमारे जीवन का सार है हमारे जीवन से जुड़ी हर बात हर घटना श्रीमद् भागवत में समझी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जब पुण्य का उदय होता है, तब ऐसा अनुष्ठान होता है। भागवत कथा एक अमर कथा है। इसे सुनने से पाप कट जाते हैं। श्रीमद्भागवत जीवन को शुद्ध करने और धर्म, भक्ति, ज्ञान और वैराग्य के माध्यम से आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का माध्यम बताया व यह कथा हमें भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य चरित्रों के माध्यम से अपने जीवन को पवित्र करने और मानवता के प्रति समर्पण का संदेश देती है।
कथावाचक सच्चिदानंद महाराज ने भागवत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के व्यस्त जीवन में कथा सुनना आत्मा को शांति और भक्ति में लीन होने का अवसर प्रदान करता है। आयोजनकर्ता नारायण दास (बेबू) बालानी ने बताया कि कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए पानी, चिकित्सा सेवा और अन्य आवश्यक सुविधाएं की गई है। कथा का समापन 17 दिसम्बर को किया जायेगा कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। कथावाचक सच्चिदानंद महाराज सात दिनों तक श्रोताओं को अपनी वाणी से कथामृत पान करायेंगे।17 दिसम्बर मंगलवार को हवन पूर्णाहुति एवं प्रसादी का कार्यक्रम होगा। इस मौके ठाकुरदास बालानी, भगवानदास बालानी, दिलीप बालानी, गोपालदास बालानी, चाचू बालानी, नानकचंद बालानी, दीपक बालानी, आशीष बालानी, नीलेश बालानी मौजूद रहे।