आबकारी विभाग ने कार्यवाही कर 25 पेटी शराब बरामद की

पाली, (13 फरवरी/ बरकत खान) राज्य में अवैध शराब के निर्माण, भण्डारन व परिवहन पर प्रभावी रोकथाम के लिए आबकारी विभाग आयुक्त शिव प्रसाद द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पाली शहर में 25 पेटी शराब बरामद की गई।
जिला आबकारी आधिकारी मनोज बिस्सा ने बताया कि विकास कुमार बिट्टू एईओ पाली, प्रताप सिंह ए ईओ के नेतृत्व में रिडमल सिंह राठौड़ प्रहराधिकारी आबकारी थाना ने पाली शहर में दो महत्वपूर्ण अभियोग दर्ज किए । उन्होंने बताया कि दोनों मुजरिम गोरूराम व रावताराम को मोके से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों से तकरीबन 25 पेटी शराब मिली जिसमें अंग्रेजी, बीयर, आरएमएल व देशी शराब बरामद कि गई। उन्होंने बताया कि इस दौरान कार्यवाही में सिपाही मनोज ढाका, प्रेमराम, महेन्द्रपालसिंह, मनोज सिह, परिक्षत गुजराल व जाप्ते की विशेष भूमिका रही।






