सुमेरपुर ब्लॉक स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालय संस्थाप्रधान सत्रांत वाकपीठ 17 एवं 18 फरवरी को सुमेरपुर में आयोजित होगी

तखतगढ़ (बरकत खां) सुमेरपुर ब्लॉक के राजकीय एवं निजी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के संस्थप्रधानों की दो दिवसीय सत्रांत वाकपीठ 2024-25 का आयोजन सुमेरपुर के पंचायत समिति सभागार में दिनांक 17 एवं 18 फरवरी को आयोजित होगी। वाकपीठ अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि इस दो दिवसीय वाकपीठ में कुल 10 वार्ताकार अलग अलग शिक्षा विभाग के प्रासंगिक विषयों पर अपनी वार्ता प्रस्तुत करेंगे। उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि जोरराम कुमावत कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि कालू राम कुम्हार उपखंड अधिकारी सुमेरपुर रहेंगे। इस अवसर पर आगामी वाकपीठ तक सेवानिवृत होने वाले संस्थाप्रधान एवं शिक्षा अधिकारियों का बहुमान भी किया जायेगा।






