मुख्यमंत्री की याेजनाओ की जानकारी देने जन संकल्प यात्रा विधानसभा क्षेत्र के 18 गांवाें से हाेकर निकली गई, ग्रामीणाें ने किया जगह-जगह स्वागत

पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने कहा सीएम गहलाेत के कार्याें के अाधार पर चुनावाें में एक बार फिर कांग्रेस परचम लहराएगी

Sep 29, 2023 - 19:25
 0
मुख्यमंत्री की याेजनाओ की जानकारी देने जन संकल्प यात्रा विधानसभा क्षेत्र के 18 गांवाें से हाेकर निकली गई, ग्रामीणाें ने किया जगह-जगह स्वागत

सुमेरपुर (बरकत खान) मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत की अाेर से अामजन के लिए चलाई जा रहीं जन कल्याणकारी याेजनाअाें काे जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुक्रवार काे पूर्व प्रधान व जिला परिषद सदस्य हरि शंकर मेवाड़ा द्वारा विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर के गांवाें में जन सेवा संकल्प यात्रा निकाली गई। जिसमें ग्रामीणाें व नरेगा श्रमिकाें काे मुख्यमंत्री गहलाेत की याेजनाअाें के पंफ्लेट बांटकर अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। यात्रा का ग्रामीणाें द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। कई गांवाें में ग्रामीणाें ने सभाएं अायाेजित कर पूर्व प्रधान मेवाड़ा का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया। पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने बताया कि जन सेवा संकल्प यात्रा हिरागर ढाणी, राेजडा ढाणी, िसंदरू ढाणी, बांगडी, बाबा गांव, बाबा गांव ढाणी, दाैलपुरा, धणा, केनपुरा, ढाेला, लापाेद, पिचावा, बडगांवड़ा, अनाेपपुरा, बिठूडा पिरान, चाणाैद, सुंदेलाव, साकदड़ा, पेणावा व भाचुंदा गांव में िनकाली गई। जहां ग्रामीणाें काे सीएम गहलाेत सरकार द्वारा गरीबाेंं व अामजन काे महंगाई से राहत दिलाने चलाई जा रहीं लाेक कल्याणकारी याेजनाअाें की जानकारी देकर लाभ लेने के लिए जागरूक िकया। यात्रा में कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अन्यजन ने भाग लिया। साथ ही अागामी विधानसभा चुनावाें में सीएम गहलाेत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का परचम फहराने का अाह्वान किया गया। 

सीएम के नेतृत्व में एक बार फिर कांग्रेस परचम लहराएगी
डीजे की धून पर सीएम गहलाेत की जनकल्याणकारी याेजनाअाें की जानकारी देने पूर्व प्रधान मेवाड़ा के नेतृत्व में 25-30 गाड़ियाें का काफीला गांव-गांव हाेकर िनकला। जहां गांवाें में पूर्व प्रधान मेवाड़ा समेत कार्यकर्ताअाें ने गली-गली, माैहल्ला-माैहल्ला पैदल जाकर ग्रामीणाें काे सीएम गहलाेत के पाेस्टर लगे जनकल्याणकारी याेजनाअाें के पंफ्लेट बांट कर अधिक से अधिक लाभ लेने का अाह्वान किया। पूर्व प्रधान ने बताया कि सीएम गहलाेत के कार्याें के अाधार पर विधानसभा चुनावाें में एक बार फिर राजस्थान में कांग्रेस परचम लहराएगी। 
 गांव-गांव सभा अायाेजित कर याेजनाअाें की जानकारी दी, जगह-जगह स्वागत किया
यात्रा का जगह-जगह ढाेल-ढ़माकाें के साथ ग्रामीणाें द्वारा स्वागत किया गया। बांगड़ी, बाबा गांव, दाैलपुरा में ग्रामीणाें ने सभा अायाेजित कर पूर्व प्रधान मेवाड़ा का बहुमान किया। काेसेलाव राेड़ पर व सझाड़ा माताजी मंदिर परिसर में चल रहें नरेगा कार्य स्थल पर जाकर पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने श्रमिकाें के लिए चलाई जा रहीं सीएम गहलाेत की याेजनाअाें की जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि 500 में गैस िसलेंडर, 100 यूनिटि प्रतिमाह घरेलू बिजली फ्री, कामधेनू पशुधन बीमा याेजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा याेजना, मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा याेजना, अन्नपूर्णा फूड पैकेट याेजना सहित महंगाई से राहत िदलाने वाली याेजनाअाें की जानकारी देकर अधिक से अधिक लाभ लेने प्रेरित किया। पिचावा में याेजनाअाें की जानकारी दी गई। इससे पूर्व बिरामी में िधंगारी माता व नेतरा में वाराही माता मंदिर में अायाेजित कार्यक्रम में पूर्व प्रधान का ग्रामीणाें ने जाेरदार स्वागत किया। गाैरतलब है कि अागामी विधानसभा चुनावाें काे देखते हुए विधानसभा क्षेत्र मेें कांग्रेस काे मजबूत करने एवं मुख्यमंत्री अशाेक गहलाेत द्वारा चलाई जा रहीं जनकल्याणकारी योजनाओं का सुमेरपुर क्षेत्र में गांव-गांव, शहर-शहर जाकर प्रचार-प्रसार कर लोगों को जानकारी देकर लाभ लेने प्रेरित करने पूर्व प्रधान मेवाड़ा द्वारा विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर में 26 सितंबर से लेकर 6 अक्टुबर तक जन सेवा संकल्प यात्रा निकाली जा रहीं है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................