पटवारी हल्का रैणी बी के काश्तकारो के खसरे सॉफ्टवेयर पर शो नही होने के कारण दूसरे दिन शुक्रवार को भी नही हो सका रजिस्ट्रेशन
किसान रजिस्ट्रेशन कैम्प का नपा मुख्यालय पर हो रहा आयोजन

रैणी (अलवर/महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर स्थित नगरपालिका मंडल कार्यालय पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार रैणी एसडीओ के निर्देशन मे गुरूवार से शनिवार तक लगातार तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्रेशन कैम्प आयोजित किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भी दूसरे दिन भी पटवारी हल्का रैणी - बी के एक भी काश्तकार का खसरा नम्बर सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन शो नही हुआ इसलिए रैणी बी पटवारी हल्का के एक भी किसान का रजिस्ट्रेशन नही हो पाया , इस बात की सूचना कैम्प मे मौजूद राजस्व विभाग के अधिकारियो ने तुरंत ही रैणी तहसीलदार कैलाश चन्द मेहरा को दी और तहसीलदार ने मेहरा ने यह सूचना तुरंत ही जिला कार्यालय मे भिजवा दी गई लेकिन शुक्रवार को कैम्प का समय पूरा होने तक भी रैणी बी हल्का के खसरे नम्बर शो नही हो सके।
रैणी नपा के कार्मिको ने मिडिया को जानकारी दी है कि शुक्रवार को किसान रजिस्ट्रेशन कैंप मे कुल 180 किसानो के रजिस्ट्रेशन हुए है और यह शिविर लगाकर तीन दिन तक गुरुवार से शनिवार तक चलता ही रहेगा इसलिए ज्यादा से ज्यादा किसान भाई इस कैम्प मे आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करे जिससे भविष्य मे इससे सम्बन्धित सभी सरकारी योजनाओ का लाभ ले सके।






