केक काट कर हेड कांस्टेबल का मनाया जन्मदिन

तखतगढ़ (बरकत खान) पुलिस कर्मचारी ओर अधिकारी की खुशियों में शरीक होने के लिए यह हिदायत जारी की गई थी कि 24 घंटे लगातार अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहने वाले पुलिस कर्मचारी के जन्म दिन ओर खुशी के मौके उनके सीनियर अधिकारियों की तरफ से शामिल हो कर मनाया जाएंगे। स्टाफ को हौसला अफजाई देने के मकसद के साथ डीएसपी चैन सिंह बाली, थाना प्रभारी प्रवीणकुमार ओर सीनियर पुलिस अफसरों की तरफ से आएं दिन अपने अधीन स्टाफ के जन्म दिन बड़े उत्साह के साथ मनाएं जा रहें हैं
इसी लडी में थानाधिकारी प्रवीण कुमार की तरफ़ से थाना परिसर में एक बड़ा केक मडवा कर ओर अपने स्टाफ ओर सीनियर तखतगढ़ थाना हेड कांस्टेबल पदमाराम का जन्म दिन मनाया गया। इस मौके पदमाराम के जन्म दिन की खुशियों में उस समय ओर भी विस्तार हो गई जब उसकी तरफ़ से कांटे जा रहे केक मौके बधाई देते थानाधिकारी की तरफ से खुद अपने हाथों के साथ उनको केक खिला कर उसके बेहतर भविष्य ओर लबी उम्र की कामना की ।इस मौके पर थाना पुरा स्टाफ उपस्थित रहे






