अज्ञात कारणों के चलते हुए एक युवक ने पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूला, मौत

अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर के उद्योग नगर थाना अंतर्गत एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन कृष्ण ने बताया मृतक राकेश पुत्र प्रभाती लाल उम्र 35 निवासी देसुला खोड़ का निवासी है जिसने मंगलवार की सुबह फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली । उन्होंने बताया गांव के किसी ने सूचना दी थी कि जंगल के पेड़ से युवक लटका हुआ है। इसके बाद घटना का पता चला। पुलिस ने मृतक के शव को अलवर जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।






