राजकीय महाविद्यालय मालाखेडा में पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु दो दिवसीय शिविर का आयोजन कल से होंगे आयोजित
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के राजकीय महाविद्यालय मालाखेडा में राजकीय सेवा से सेवानिवृत पेंशनर्स कि सुविधा के लिए जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन करने हेतु दो दिवसीय शिविर का आयोजन दिनांक 8 और 9 नवम्बर को आयोजित किया जा रहा है | प्राचार्य डॉ. रवि कुमार विजय ने बताया कि राजकीय सेवा से सेवानिवृत पेंशनर्स को 30 नवम्बर तक अपना जीवन प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड करवाना अनिवार्य होता है | इस वर्ष से जीवन प्रमाण पत्र अपलोड करने की प्रक्रिया पेपर लेस होने के कारण पेंशनर्स को असुविधा न हो इसको ध्यान में रखते हुए मालाखेडा क्षेत्र के पेंशनर्स के लिए राजकीय महाविद्यालय मालाखेडा में दो दिवसीय शिविर का आयोजन प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे के मध्य नि:शुल्क किया जा रहा है | इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पेंशनर्स को अपना पीपीओ आदेश संख्या तथा पेंशन के बैंक खाते की अंतिम चार संख्या प्रस्तुत करनी होगी | पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र की प्रति उसके व्हाट्सएप नम्बर पर ही उपलब्ध करवाई जायेगी | पेंशनर्स को अपनी पहचान के लिए अपना आधार कार्ड अपने साथ लाना अनिवार्य होगा |