तीन दिवसीय परशुराम महोत्सव कार्यक्रम 10 मई से आयोजित होगा
रैणी (अलवर) महेश चन्द मीना
अलवर के राजगढ मे श्री ब्राह्मण समाज राजगढ़ द्वारा तीन दिवसीय परशुराम महोत्सव दस मई शुक्रवार से आरम्भ होगा । श्री ब्राह्मण समाज के सचिव प्रदीप शर्मा ने मिडिया को बताया कि भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर तीन दिवसीय महोत्सव दस मई से शुरू होगा , दस मई को प्रातः 8:00 बजे परशुराम भगवान की पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण किया जाएगा व 11 मई को सायंकाल 7:00 बजे संगीतमय सुंदरकांड का पाठ परशुराम भवन श्री ब्राह्मण धर्मशाला में होगा तत्पश्चात 12 मई को शाम 03 बजे राजगढ़ के मुख्य मार्गो पर होकर भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी।
अध्यक्ष राजेश शर्मा ने जानकारी दी कि शोभायात्रा में पूरे तहसील क्षेत्र से व जिले से भी काफ़ी संख्या में विप्रबंधु शामिल होंगे। गर्मी के मौसम को देखते हुए ठंडे पानी व अन्य शीतल पेय पदार्थ व शोभायात्रा समापन पर सहभोज कि व्यवस्था भी समस्त विप्रबंधुओ द्वारा परशुराम भवन में रखी गई । अध्यक्ष राजेश शर्मा ने इस शोभायात्रा में सर्वसमाज को आमंत्रित करने बात भी कही।
इस अवसर पर अध्यक्ष राजेश शर्मा ठेकेदार,सचिव प्रदीप शर्मा,बृजवासी गौरक्षक सेना के जिलाध्यक्ष नागपाल शर्मा,मोहन बोहरा,एडवोकेट भूपेंद्र शर्मा,पंडित उदयभान शर्मा,अध्यापक मदनलाल शर्मा,प्रकाश दीक्षित, विपिन शर्मा,जगदीश शर्मा,पूर्व अध्यक्ष संत ज्ञानेश्वर शर्मा,दिनेश शास्त्री सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। मिडिया को यह सारी जानकारी ब्राह्मण समाज अध्यक्ष राजेश ठेकेदार द्वारा व नागपाल के द्वारा दी गई है।