खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने दुकान के ताले तोड़ने की कोशिश नाकाम

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) कस्बे के मालाखेड़ा रोड खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने मालाखेड़ा रोड स्थित बीती रात्रि को खंडेलवाल एंटरप्राइजेज की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात टल गई। दुकान संचालक भाजपा के जैकी खंडेलवाल ने बताया कि बीती रात्रि को दुकान पर शटर की दोनों ओर ताला लगाकर गया।
दुकान पर प्रातः पिताजी के आने पर दुकान के ताले खोले गए थे। लेकिन एक ताले में अज्ञात चोरों द्वारा छेड़खानी करने से ताले खुलने में काफी परेशानी हुई जिसमें अंदर कुछ फसा हुआ था। अज्ञात चोर यहां दुकान के शटर का ताला तोड़ने के प्रयास में थे। रातों रात बहते हुए रोड पर यह घटना पुलिस के लिए भी चुनौती है। दुकानदार द्वारा घटना पर चोरी के प्रयास का मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। भाजपा नेता ने रात्रि में पुलिस गस्त को बढ़ाकर कस्बे में चोरी की घटनाओं में सतर्कता की मांग की है।






