विशेष योग्यजनों को चिन्हित कर कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु 2 जून से 1 जुलाई तक पंचायत समिति मुख्यालयों पर आयोजित होंगे शिविर,

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विशेष योग्यजनों के सशक्तिकरण एवं कल्याण के लिए उनकी आवश्यकता एवं पात्रतानुसार कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण हेतु चिन्हित कर उपलब्ध कराने के लिए 2 जून से 1 जुलाई तक पंचायत समिति मुख्यालयों पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 2 से 3 जून तक पंचायत समिति परिसर उमरैण, 4 से 5 जून तक पंचायत समिति परिसर रैणी, 9 से 10 जून तक पंचायत समिति परिसर राजगढ, 11 से 12 जून तक पंचायत समिति परिसर कठूमर, 16 से 17 जून तक पंचायत समिति परिसर रामगढ, 18 से 19 जून तक पंचायत समिति परिसर लक्ष्मणगढ, 23 से 24 जून तक पंचायत समिति परिसर मालाखेडा, 25 से 26 जून तक पंचायत समिति परिसर गोविन्दगढ एवं 30 जून से 1 जुलाई तक पंचायत समिति परिसर थानागाजी में शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक होगा।
बताया कि प्रोजेक्ट पहचान ‘अलवर की पहचान आत्मनिर्भर दिव्यांग’ के अंतर्गत जिले में दिव्यांगजनों का पंजीकरण बढाने एवं दिव्यांगजनों को डिजिटल प्रमाण पत्र व यूडीआईडी कार्ड जारी कर विभागीय योजनाओं से लाभांवित कराने को किया जाएगा। पात्रतानुसार कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण हेतु चिन्हित कर उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि बैटरी चालित मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल हेतु 80 प्रतिशत या इससे अधिक के दिव्यांगजनों की पात्रता रहेगी।






