श्मशान घाट और राजकीय विद्यालय के खेल मैदान को कराया गया अतिक्रमण मुक्त

नारायणपुर: (भारत कुमार शर्मा) उपखण्ड नारायणपुर क्षेत्र अंतर्गत प्रशासन और पुलिस द्वारा शमशान भूमि गढ़ी मामोड एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरकड़ी कलां खेल मैदान से अतिक्रमण हटाया गया। जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया।कार्यवाही में तहसीलदार अनिल कुमार ,थाना प्रभारी ओम प्रकाश मीणा , महिला पुलिस जाब्ता ,कानूनगो अनुराग शर्मा ,पटवारी राजेश ,शिवानी एवं महिला पुलिस कालिका टीम, सरपंच भागीरथ सैनी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खरकड़ी कलां प्रधानाचार्य संजय शर्मा, कृष्ण शर्मा उपस्थित रहे।जन भावनाओं को देखते हुए विद्यालय खेल मैदान और शमशान घाट जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को प्रशासन के कुशल नेतृत्व में हटाया गया और मौके पर ही विद्यालय खेल मैदान में खंभे लगवाए गए।






