मजदूरी करने वाले पिता की बेटी 10 वीं बोर्ड परीक्षा में 97.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

सकट.(अलवर) क्षेत्र के सुरेर गांव निवासी जगराम मीना की पुत्री रिना मीना ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 97.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता पिता व गांव का नाम रोशन किया है। रिना मीना जय दुर्गा सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजगढ़ की छात्रा है। रिना मीना के पिता मजदूरी करते हैं जबकि मां घरेलू कार्य करती है। रिना आईआईटी करके सिविल सेवा में जाना चाहती है। उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व स्कूल के शिक्षकों को दिया है।
सुरेर सरपंच की बेटी गोरी राजपूत ने गांव में लहराया परचम
सकट क्षेत्र के सुरेर गांव के टेरेसा आदर्श विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी विधालय की छात्रा गोरी राजपूत पुत्री रूपेश राजपूत ने कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में 93.83 प्रतिशत अंक हासिल कर गांव का नाम रोशन किया है।
छात्रा गोरी राजपूत की मां राजकुमारी देवी ग्राम पंचायत सुरेर की सरपंच है।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट






