पहाडी के डबल चाबी के 54 कट्टे चावल चोरी का खुलासा: चार चोरो सहित एक ब्रेजा एक केन्ट्रा जप्त

चावाल व अन्य चोरो की तालाश जारी

Jan 20, 2023 - 23:41
 0
पहाडी के डबल चाबी के 54 कट्टे चावल चोरी का खुलासा: चार चोरो सहित एक ब्रेजा एक केन्ट्रा जप्त

पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पुलिस ने पहाडी कस्बे में नौ जनवरी की रात को व्यापारी व पुलिस गश्त केदौरान एक लाख 53 हजार रूपये की लागत के चावल से भरे 54 कटटे चोरी का खुलासा करते हुए चार चोरो को गिरफ्तार कर चोरी उपयुक्त  एक केन्ट्रा, एक ब्रेजा कार को जप्त किया है।

थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने बताया है की चोरी केघटना के बाद जिला पुलिस अधिक्षक श्याम सिह, एएसपी हिम्मत सिह के दिशा निर्देशन में साइबर अपराध तकनीकी के वीरेन्द्र सिह की टीम में थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा, एएसआई लक्ष्मण सिह, भानूप्रताप सिह, बलदेव सिह, अमर सिह कास्टेबल,  यतेन्द्र सिह, चुन्नी सिह सहजोर, परसराम, सुधीर सिह के साथ  अलग अलग दलो का गठन कर चोरी की घटना के बारे मे अलग अलग स्थानो पर  विस्तार से रैकी कर चोरो तक पहुचा गया है। जिसमें पुलिस ने पहले गोपालगढ निवासी साकिर उर्फ सक्की पुत्र साबु कुरेशी को गिरफ्तार कर कडी पूछताछ के बाद जयपुर के इन्द्रा ज्योति नगर कच्ची बस्ती शास्त्री नगर हाल गोपालगढ निवासी  वारिश पुत्र बसरू कुरेशी को पकडा गया उसके बाद कडी दर कडी चोर का खुलासा हो गया।  पुलिस ने उसके बाद देर रात्रि हरियाणा के नूहू जिले के फिरोजपुर झिरका के दोहा मे दबिश देकर साहुन पुत्र आसू मेव, शोकीन पुत्र अब्दुल अजीज उर्फ अज्जी कुरेशी चोर  को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने चोरी मे उपयुक्त की गई एक ब्रेजा कार व कटटे लादकर ले गए  उस केन्ट्रा को  जप्त कर चारो चोरो को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस चोरो से कडी पूछताछ कर चावल व अन्य चोरो की सरगर्मी से तलाश करने मे जुटी हुई  है।

जिसमें गौरतलव है की आठ जनवरी को चोरो ने पहाडी के बाजार मे पुराने बस स्टेण्ड पर सोनू हलवाई की दुकान को निशाना बनाया था शटर तोडकर उसमे रखी मिठाई, गजक आदि सामन व गल्ले मे खेरीज को चोर चोरी करके ले गए। समय रहते व्यापारियो ने पुलिस के साथ मिटिंग के दौरान रात्रि से दुकनदारो ने पेैहरा  शुरू कर दिया। लेकिन जलदाय विभाग के सामने फिराजपुर सडक मार्ग पर स्थित भगवान अग्रवाल की बालाजी ट्रेडिग कम्पनी के गोदाम को  सुनसान जगह मे होने पर निशाना बना कर 54 कटटे चावल चेारी करके ले गए। उसके बाद पुलिस हरकत मे आई चोरो तक पहुचने मे सफल हो गई

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है