महादेव क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित की गई क्रिकेट प्रतियोगिता

गोरखपुर (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) चौरीचौरा क्षेत्र के महादेवा जंगल के खेल मैदान में शुक्रवार के दिन महादेव क्रिकेट क्लब का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता एवं रीता देवी पत्नी राम अवतार एवं बीडीसी प्रत्याशी स्वर्गीय प्रभु नारायण (साधु) पत्नी अंजना देवी ने फीता काटकर के खेल का आरंभ किया गया
खिलाड़ीयों से परिचय करके खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया उद्घाटन मैच बाबू बिशनपुरा व ठाकुराई मुंडेरा के बीच खेला गया बाबू बिशनपुरा की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 240 रन बनाए जवाबी पारी खेलने उतरी ठाकुराई मुंडेरा की टीम ने 5 ओवर में 60 रन बनाए इस तरह से बाबू बिशनपुरा की टीम ने 180 रनों से जीत हासिल की इस दौरान कमेटी टीम के रोहित मद्धेशिया, सनी निषाद, पंकज चौधरी, शिवम चौधरी, राकेश चौधरी, मुकेश चौधरी, शिवरतन चौधरी, अमित कुमार, विनीत चौधरी, युवराज चौधरी, कुश चौधरी ने मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन ज्योति प्रकाश गुप्ता को माला पहनाकर स्वागत किया






