माली समाज ने किया भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा का स्वागत
गुरला (बद्रीलाल माली) भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पद पर पुनः निर्वाचित होने पर प्रशांत मेवाड़ा प्रथम बार कोटडी पधारे चारभुजा नाथ मंदिर के दर्शन किए चारभुजा मंदिर स्थित माली समाज की धर्मशाला पर माली समाज द्वारा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा का स्वागत अभिनंदन किया गया कार्यक्रम में कन्हैया लाल माली महावीर माली शंकर माली ओम प्रकाश माली उदय लाल माली भेरूलाल माली सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे






