महुवा के पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विषय विशेषज्ञों द्वारा वार्ता व छात्राओ द्वारा लगाई गई मॉडल प्रदर्शनी

महुआ (अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महुवा में मंगलवार को हरित विद्यालय के तहत विषय विशेषज्ञों द्वारा विशेषज्ञ वार्ता एवं 21वीं सदी की पत्रकारिता, समाज सेवा,शिक्षा, सूचना कौशल, नागरिकता कौशल, संवैधानिक मूल्य एवं भारत का ज्ञान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां, विशेषज्ञ वार्ताएं तथा विद्यालय की छात्रा द्वारा विशेष प्रदर्शनी लगाकर जागरूकता कार्यक्रम एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षा उपनिदेशक प्रेमवती शर्मा महुवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष समाज सेवक गौतम पुत्र अवधेश अवस्थी एडवोकेट अनिता बंसल कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी अनिल कपूर, प्रधानाचार्य अखिलेश बंसल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
कार्यक्रममें पूर्व शिक्षा उपनिदेशक प्रेमवती शर्मा द्वारा छात्राओं को नेतृत्व कौशल एवं क्षमता संवर्धन की विस्तृत जानकारी दी गई।सहायक कृषि अधिकारी डॉ अनिल कपूर ने वर्तमान समय को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया।
महुवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष,सामाजिक कार्यकर्ता गौ पुत्रअवधेश अवस्थी ने पत्रकारिता के साथ समाज सेवा के संबंध में अपने अनुभवों को छात्राओं से साजा करते हुए अपनेविचार प्रस्तुत करते हुए बेहतर पत्रकार, समाज सेवकबनने के लिए क्या-क्या योग्यताएं व टैलेंट की जरूरतों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला व सफल पत्रकार, व समाज सेवकों केकार्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला
पूर्व बैंक प्रबंधकगोपाल प्रसाद शर्मा,एडवोकेट अनिता बंसल, कृषि व्याख्याता जसवीर सिंह गुर्जर, सहायक कृषि अधिकारी राजू सिंह गुर्जर ने विविध विषयों पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। 21वीं सदी की शिक्षा,सूचना कौशल, नागरिकता कौशल, संवैधानिक मूल्य एवं भारत का ज्ञान के तहत विद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली सौ से अधिक छात्राओं को संस्था प्रधान अखिलेश बंसल वअतिथियों द्वारा विजेता छात्राओं कोपुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान अतिथियों को सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह देकर विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर महुवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष समाज सेवक गोपुत्र अवधेश अवस्थी, प्रेमवती शर्मा, जीपी शर्मा, अनिता बंसल, विद्यालय की प्रमिला गुप्ता, कमलेश अवस्थी, देवीसिंह फौजदार, उमेश सांवरिया,श्याम सुंदर गुर्जर, श्रद्धा आर्य, विनीता गुप्ता, समशाद बेगम, आशा गुप्ता, दीपक मीना सहित विद्यालय की समस्त छात्राएं,अभिभावक एवं स्टाफ उपस्थिति रहे






