पालिका ने सरकारी स्कूल में करवाया ट्यूबवेल 400 विद्यार्थियों को मिलेगा पीने पानी

तखतगढ़ (बरकत खा)
तखतगढ़ कस्बे महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय, नेहरू रोड स्थित में स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत द्वारा जारी अनुमति के तहत विधायक कोष से जारी राशि से ट्यूबवेल खुदाई का कार्य प्रारम्भ किया गया । प्रधानाचार्य दिनेश कुमार बताया लम्बे समय पानी दिक्कतें चल हीं थी स्कूल परिवार द्वारा बार बार प्रशासन अगवत करवाने के बाद अभी जाकर पानी निजात मिली है बच्चों ने कैबिनेट मंत्री कुमावत आभार जताया ट्यूबवेल कार्य शुरू करने से पूर्व विधि-विधान पूर्वक भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन करते समय स्थानीय विद्यालय के प्राधा मेघवाल, अध्यापक मनोज कुमार - नार्य दिनेश कुमार मेघवा जीनगर, प्रेमसिंह इन्दा, समाजसेवी राम सिंह तंवर, एस०एम०सी० सदस्य रमेश कुमार मीणा, एवं अन्य स्थानीय नागरिकगण उपस्थित रहे।






