पीएम श्री विद्यालय की कक्षा 12वीं के होनहार विद्यार्थियों को किया सम्मानित

वैर / भरतपुर (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को रामरतन गुर्जर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वैर के मुख्य आतिथ्य तथा प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में वैर ब्लॉक में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले शाश्वत अवस्थी पुत्र श्री सुभाष अवस्थी 96.40% ,कुमकुम ड़ागुर 95.6%, साक्षी मंगल 93.6%,युक्ति धाकड़ 93% ,नीरज सैनी 91.6% ,परी धाकड़ 91.2% , खुशी सिंघल 89.2% तथा 12वीं कला संकाय में टॉपर रही प्रेरणा मुद्गल 92%, छवि गुप्ता 90.80%, तथा आकाश 90% को माल्यार्पण, साफा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।इस अवसर पर कक्षा 12वीं कला एवं विज्ञान संकाय में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 42 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया । प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि इस वर्ष 2024- 25 में कक्षा 12वीं में कुल 215 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें से 156 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी तथा 56 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम दिया ।
प्रधानाचार्य ने बताया कि शिखर पर पहुंचने की डगर कठिन नहीं होती है, बल्कि कठिन होता है उसे शिखर पर बने रहना । यह परीक्षा परिणाम विद्यार्थियों के नियमित तथा संयमित रूप से अध्ययनशीलता ,अभिभावकों का संस्थान पर विश्वास तथा शिक्षकों व गुरुजनों के मार्गदर्शन का है। विद्यालय का प्रत्येक शिक्षक विद्यार्थी हित में सदैव संकल्पित है । इस अवसर पर विज्ञान टॉपर शाश्वत अवस्थी ने बताया कि भविष्य में वह आईआईटी करना चाहता है और उसके बाद प्रशासनिक सेवा में जाने की इच्छा रखता है । उन्होंने कहा कि नियमितता ,धैर्य,अनुशासन और संस्कार ही विद्यार्थी जीवन में सफलता की कुंजी है ।
कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार मित्तल द्वारा किया गया उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य में कैरियर विकल्प तथा कैरियर गाइडेंस प्रदान किया । उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को अपनी रुचि और क्षमता तथा उपलब्ध संसाधनों के अनुसार कैरियर क्षेत्र का चयन करना चाहिए । कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित हुए और उन्होंने राजकीय विद्यालयों के बेहतर होते परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त की । समस्त विद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को मिठाई खिलाकर विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर मुकेश कुमार शर्मा, गिरधारी लाल मीणा, सोनम अग्रवाल, सीमा धाकड़, सरोज कुमारी मीणा, वैदिक कुमार गोयल, मानसिंह मीणा, अनूप सिंह,उमेश चंद शर्मा, दीपक तंवर , रघुवीर सिंह ,शैलेंद्र धाकड़ ,नीरज श्याम तिवाड़ी , सतीश चंद्र गोयल तथा लखन लाल पुष्प उपस्थित रहे । सम्मानित होकर सभी विद्यार्थियों के चेहरे पर प्रसन्नता के भाव थे ।






