पहलगाम घटना के बाद पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालो पर इंटेलिजेस ब्यूरो की कडी नजर, पहाडी के गंंगोरा गांव से युवक किया डिटेन

पहाड़ी (डीग) पहलगांव हमले के बाद सेना के ऑपरेशन सिंन्दूर के समय मेवात में पकिस्तान के सम्पर्क में रहने वाले लोगो पर इंटेलिजेस ब्यूरो की कडी नजर बनी हुई है, जयपुर सीआईडी की टीम ने स्थानिय पुलिस के साथ शुक्रवार को गंगोरा में दबिश देकर एक जने को हिरासत मे लेकर जयपुर के लिए रवाना हो गई है।
पुलिस सूत्रो के हवाले से मिली खबर के मुताबिक मेवात के इलाके से काफी लोगो का पाकिस्तान मे रहने वाले अपने परचितो के पास आना जाना व बातचीत करने का सिलसिला जारी रहता है। खूफिया तंत्र को पहलगांव हमले की घटना के बाद ऑपरेशन सिंन्दूर के दौरान गंगोरा निवासी कासिम नाम के युवक द्वारा पाकिस्तानी से बातचीत करने की सूचना पर उसे पूछताछ के लिए जयपुर लेकर रवाना हो गई है।
दबिश के दौरान आईबी टीम के साथ पहाडी पुलिस के थाना प्रभारी मय पुलिस जाप्ते के मौजूद थे। उसके बाद क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के चर्चाओ को बाजार गर्म है। योगेन्द्र सिह थाना प्रभारी को कहना है जयपुर की टीम अपने साथ कासिम को ले गई है।






