अमर शहीद भगतसिंह,राजगुरु, सुखदेव के बलिदान दिवस पर शहीद दिवस मनाया

उदयपुरवाटी / पोसाना (सुमेर सिंह राव) शहीद भगत सिंह,सुखदेव सिंह, राजगुरु के शहादत दिवस के अवसर पर पोसाना में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रोग्राम अमर शहीद स्मारक पोसाना में आयोजित हुआ जिसमें शहीदों की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर नमन किया
कार्यक्रम में सभी ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें विचारों को आगे बढ़ने का संकल्प लिया। इस दौरान वक्ताओं ने शहीदों की कुर्बानी को नमन करते हुए उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकताओं पर जोर दिया
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबेदार नन्देव सिंह ने कहा शहीदों ने जिस उद्देश्य के लिए अपना बलिदान दिया था उसे पूरा करना हम सभी का कर्तव्य है हमें उनके सपनों के भारत के निर्माण के लिए कार्य करना चाहिए।उन्हें युवाओं से आहान किया कि वे शहीदों के विचार को अपनाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं तथा अन्य वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु ने जिस समतामूलक और शोषण मुक्त समाज का सपना देखा था उसे साकार करने के लिए हमें संगठित होकर कार्य करना होगा कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के जयकारों के साथ किया गया। इस मौके पर कैप्टन विद्याधर सिंह,सुबेदार नन्देव सिंह, कैप्टन प्रधान खैरवा,अंकेश पोसाना,सुरेश चतरावला,सहीराम खैरवा,मंगेजाराम राईका,राहुल सैन,ताराचंद फौजी,नरेश मीणा,बहादुर ढेवा,आशिष शेखावत व एयू फाउंडेशन के छात्र-छात्राएं सहीत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।






