रामगढ़ विधायक ने मनाया होली मिलन समारोह, कार्यकर्ताओं के साथ विधायक ने दी क्षेत्रवासियों को होली की बधाई

अलवर,रामगढ़
रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह ने वार शनिवार को रामगढ़ कस्बे के गुरुद्वारे के सामने भाजपा कार्यालय पर अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ होली मिलन समारोह मनाया ।
इस मौके पर विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं को भाईचारे का संदेश दिया । रंग गुलाल लगाकर होली खेली गई मिठाई खिलाकर सबका मुंह मीठा किया गया । होली भाईचारे का त्यौहार है इसमें सारे गिले शिकवे दूर करते हैं लोग आपस में मिलकर दोस्ती निभाना लगते हैं इसमें सब खुश रहते हैं होली खुशी से मनाई मिलजुल कर मनाएं अच्छे से एवं दिल खोलकर होली मनाई ।
इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता परमजीत सिंह , कैलाश खंडेलवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह पाटा ,बाबूलाल जांगिड़ ,दिनेश यादव ,लकी कुकरेजा ,अविनाश यादव ,गजेंद्र शर्मा, लखन दत्त शर्मा, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद सैनी, बनी गुर्जर ,सतपाल सिंह सारण,रामअवतार शर्मा, अजीत प्रसाद जैन सेवानिवृत अध्यापक, सुभाष जैमिनी ,चद्रपाल भारद्वाज ,पंडित नीरज शर्मा ,प्रवीण सैनी, राजकुमार कश्यप रामगढ़ नौगांवा अलावडा बाबोली बगड़ राजपूत ऊंटवाल निवाली पुठी इत्यादि कस्बे व गांवों से भाजपा के कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए ।






