पूर्व सरपंच बाबूलाल यादव खिलोरा को बाबा लाल दास जी महाराज मंदिर बाधोंली का बनाया अध्यक्ष

नोगांवा ,अलवर (छगन चेतीवाल)
होली के पावन पर्व पर बाधोंली मंदिर कुंवर साहब जी महाराज के प्रांगण में विशाल मेले का आयोजन हुआ,जिसमे आस-पास क्षेत्र सहित समीपवर्ती राज्यो के भक्त बाबा के दर्शन को आये। इस दौरान मंदिर विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता श्यामलाल गर्ग अध्यक्ष धर्म प्रचारक ट्रस्ट धोलीदुब द्वारा की गई । बैठक में अध्यक्ष श्यामलाल गर्ग ने बाधोंली मंदिर के विकास कमेटी के लिए प्रस्ताव रखा इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर बाधोंली मंदिर कुंवर साहब जी महाराज के प्रांगण में सर्वसम्मति से पूर्व सरपंच बाबूलाल यादव को अध्यक्ष पद के लिए चुना गया । साथ ही नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसके संरक्षक जवाहर तनेजा, उपाध्यक्ष जगराम सचिव भिक्कन राम, कोषाध्यक्ष राजवीर गुर्जर, भंडारी निर्मल जांगिड़, व्यवस्थापक राम अवतार जांगिड़, प्रचार मंत्री सुरेश गुप्ता तथा सुच्चा सिंह, मुखराम गुर्जर, रामसुख मानसिंह, ओमप्रकाश राजपूत को सदस्य बनाया गया। नवीन कार्यकारिणी का साफा बांध और माल्यर्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर शेरपुर मंदिर विकास समिति के मनोज जैन, रवि कपुर, कैलाश शर्मा, लेखराज सैनी, तेज सिंह मीणा, पंकज जैन, नेमीचंद जांगिड़, राजेन्द्र सोनी, बनवारी जांगिड़, ऋतुराज चौहान व बाबा के भक्त मौजूद रहे ।






