ट्रेक्टर पर सवार होकर कलेक्टर उतरे सड़को पर
भरतपुर (कोश्लेन्द्र दतात्रेय)
भरतपुर जिला मुख्यालय पर जलभराव से त्रस्त दो दर्जन से अधिक कालोनियों में लोगो को हो रही परेशानी से मुक्ति दिलाने के लिए सोमवार को बारिश के बीच जिला कलेक्टर डॉ अमित यादव को अपनी प्रशासनिक टीम के साथ सड़को पर उतरना पड़ा। एक ट्रैक्टर में सवार होकर यादव ने जल भराव क्षेत्र का मौका निरीक्षण करते बताया कि लगातार वर्षा से अनेक कॉलोनियों में वर्षाजल भरा हुआ है जिसे पंप निकासी की व्यवस्था के साथ वैकल्पिक रूप से भी जल निकासी के प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर ओर यूआईटी सचिव ऋषभ मंडल, आयुक्त नगर निगम रिछपाल सिंह बुरड़क, अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन नीरज कुमार मीणा, अतिरिक्त कलेक्टर शहर श्वेता यादव, सहायक कलक्टर ओपी मीना सहित नगर निगम यूआईटी के इंजीनियर भी जल भराव क्षेत्र के निरीक्षण में जिला कलेक्टर के साथ मौजूद रहे।