जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य विषय पर कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित

Mar 23, 2025 - 13:09
 0
जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य विषय पर कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित

उदयपुर ।(मुकेश मेनारिया) जलवायु परिवर्तन एवं एक स्वास्थ्य" विषय पर एक महत्वपूर्ण एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को आयुष्मान विद्या सोसाइटी, जयपुर द्वारा भटेवर स्थित निजी होटल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य मनोज व्यास के स्वागत उद्बोधन से हुआ, जिन्होंने सभी प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में सोसाइटी की कोषाध्यक्ष चंद्रकला ने संस्था के उद्देश्यों एवं कार्यक्षेत्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि आयुष्मान विद्या सोसाइटी विगत कई वर्षों से समस्त राजस्थान राज्य में स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्यरत है। चंद्रकला ने यह भी अवगत कराया कि संस्था न केवल सामान्य स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करती है, बल्कि संक्रामक एवं गैर-संक्रामक रोगों जैसे डायबिटीज़, हाइपरटेंशन, कैंसर इत्यादि के क्षेत्र में भी विशेष कार्य कर रही है।

तत्पश्चात, आयुष्मान विद्या सोसाइटी के सचिव हर्ष परमार ने जलवायु परिवर्तन पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने वैज्ञानिक तथ्यों के साथ समझाया कि कैसे जलवायु परिवर्तन मानव स्वास्थ्य, कृषि, जल संसाधन एवं जैव विविधता पर गंभीर दुष्प्रभाव डाल रहा है। परमार ने बताया कि सोसाइटी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से जनसामान्य को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से अवगत कराने और इससे निपटने के उपायों पर जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रही है।

कार्यक्रम के अगले सत्र में, विशेषज्ञ वक्ता डॉक्टर ओमप्रकाश दहिया ने "एक स्वास्थ्य" (One Health) की अवधारणा पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने समझाया कि "एक स्वास्थ्य" एक ऐसा समग्र दृष्टिकोण है जिसमें मानव स्वास्थ्य, पशु स्वास्थ्य, पादप स्वास्थ्य और पर्यावरणीय स्वास्थ्य को एक दूसरे से अंतर्संबंधित माना जाता है। डॉ. दहिया ने जोर देकर कहा कि सच्चे अर्थों में स्वास्थ्य सुधार के लिए इन सभी आयामों पर एक साथ ध्यान देना आवश्यक है।

कार्यक्रम के अंतिम सत्र में खुला सत्र एवं प्रश्नोत्तर रखे गए। जिसमें प्रतिभागियों ने अपने प्रश्नों को रखा एवं कुछ सुझावों को भी रखा।कार्यक्रम समापन सोसाइटी के सदस्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। सभी प्रतिभागियों ने इस ज्ञानवर्धक कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य में ऐसे और प्रशिक्षण आयोजित करने का आग्रह किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है