सड़क दुघर्टना में स्कूटी सवार शिक्षिका की मौत बाइक सवार घायल

खैरथल- तिजारा ,राजस्थान
खैरथल- किशनगढ़ बास सड़क मार्ग पर स्कूटी और बाइक की टक्कर में स्कूटी सवार शिक्षिका की मौत । पुलिस ने बताया कि खैरथल के मुरली कालोनी निवासी शिक्षिका सरिता गांव नांगल मौजिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से ड्यूटी कर खैरथल अपने घर जा रही थी कि किशनगढ़ बास सड़क मार्ग पर एक बाइक से उसकी टक्कर हो गई इस टक्कर में शिक्षिका सरिता यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई व बाइक सवार ज्ञानदीप पुत्र सुखबीर जाट निवासी बोहका (रेवाड़ी) गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने शिक्षिका का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया एवं गंभीर रूप से घायल युवक को चिकित्सकों ने अलवर रैफर कर दिया शिक्षिका का पति रामावतार यादव गांव चोरबसी के स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में व्याख्याता है।






