आगरा डीआरएम ने किया गोविंदगढ़ स्टेशन का दौरा: पीएम मोदी अप्रैल 2025 में करेंगे लोकार्पण, कार्यों का किया निरीक्षण

गोविंदगढ़ (अलवर/ राजस्थान) आगरा के मंडल रेल प्रबंधक तेजप्रकाश अग्रवाल ने गुरुवार को गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत पुनर्विकास किया जा रहा है। इस परियोजना का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अप्रैल 2025 में करेंगे।
डीआरएम ने स्टेशन पर चल रहे कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। गोविंदगढ़ रेल विकास मंच ने माला और साफा पहनाकर डीआरएम का स्वागत किया। मंच ने गंगापुर सिटी-मथुरा एक्सप्रेस के संचालन के लिए आभार व्यक्त किया।
आगरा के मंडल रेल प्रबंधक तेजप्रकाश अग्रवाल ने गुरुवार को गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया
रेल विकास मंच के अध्यक्ष गोपाला सोनी ने डीआरएम को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें कई मांगें रखी गईं। आगरा से सुबह 4 बजे गोविंदगढ़-अलवर होते हुए पुरानी दिल्ली जंक्शन तक नई रेल सेवा शुरू करने की मांग की गई। साथ ही नई दिल्ली से शाम 5:30 बजे आगरा/मथुरा के लिए नई ट्रेन चलाने का अनुरोध किया गया।
अन्य प्रमुख मांगों में गुवाहाटी-श्रीगंगानगर ट्रेन का मार्ग अलवर/गोविंदगढ़ से करने, प्लेटफॉर्म 2 का निर्माण पूरा करने और वहां से फाटक तक सड़क बनवाने की मांग शामिल थी। डीआरएम ने दिल्ली रेल सेवा जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया।
उन्होंने बताया कि प्लेटफॉर्म 2 के निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। कार्यक्रम में अध्यक्ष गोपाला सोनी, पूर्व रेलवे सुझाव समिति सदस्य नवल किशोर सैनी, डॉ. गंगाराम यादव, रवि शर्मा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।






