गर्मी से बचने के लिए जिला सिरोही तैयार

Apr 4, 2025 - 17:12
 0
गर्मी से बचने के लिए जिला सिरोही तैयार

 सिरोही (रमेश सुथार) जिले में गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में दिनांक दो अप्रैल को चिकित्सा विभाग के मुखिया चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गजेंद्र सिंह खीवसर, पीएचएस गायत्री राठौड़, डायरेक्टर डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लेकर सभी जिलो द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया । सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि विभाग पूरी तरह सतर्क है। लू से पीड़ित मरीजों के लिए अलग वार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जरूरी दवाएं उपलब्ध करवा दी गई हैं। मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पूरी व्यवस्था करने को कहा गया है।

डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया कि लू से बचने के लिए समय-समय पर पानी पीते रहें। शरीर को हाईड्रेट रखना जरूरी है। नींबू पानी, नारियल पानी पीने और हल्का भोजन करने की सलाह दी गई है। बाहर निकलते समय सिर को ढंक कर रखें या छतरी का इस्तेमाल करें। दोपहर 12 से 4 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें। अगर निकलना जरूरी हो तो हल्के सूती कपड़े पहनें। उन्होंने कहा कि अगर थकावट महसूस हो, शरीर में ऐंठन हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे । जिला कलक्टर श्रीमती अल्पा चौधरी के निर्देशानुसार जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों का आज निरीक्षण करवाया गया जिसमे सभी जगह व्यवस्था ठीक पायी गई ।
सीएमएचओ डॉ खराडी ने बताया कि प्रसूता को अस्पताल से घर छोड़ने के लिए प्रातः छः बजे से बारह बजे तक छोड़ने के निर्देश 104 एम्बुलेंस को निर्देश दिए है जिससे गर्मी बढ़ने से पहले नवजात एवं प्रसूता अपने घर पहुँच जाए । इसके साथ ही समस्त एम्बुलेंस में थर्माकोल में आइस पैक रखने के निर्देश दिए है जिससे अगर किसी को लू लगे तो बुखार उतारने एवं शरीर का तापमान कम करने में काम आ सके ।
सभी चिकित्सा संस्थान प्रभारियों को निर्देश दिए है कि आउटडोर, दवा काउंटर, लैब , वार्ड एवं समस्त वेटिंग एरिया में कूलर लगाए जिससे मरीजों को राहत मिल सके । सभी संस्थानों पर जीवन रक्षक दयाईया, ओआरएस एवं आईवी फ्लूइड प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध है ।
जिला अस्पताल सिरोही में बीस, जिला अस्पताल शिवगंज में दस, उपजिला अस्पताल आबू रोड में दस, प्रत्येक सीएचसी पर पाँच एवं प्रत्येक पीएचसी पर दो बेड हीट वेव अर्थात् लू ताप घात वाले मरीजों के आरक्षित किए गए है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................