उर्स 21 फरवरी को होगा तकरीर का आयोजन, हजरत चांद शाह बाबा दरगाह में झंडे की रस्म अदा की

जोधपुर (बरकत खान) साजिद खान ने बताया कि मौलाना हाफिज जावेद कादरी की सरपरस्ती में झंडे की रस्म अदा की मोहम्मद इश्तियाक ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी सोजती गेट स्थित हजरत चांद शाह बाबा और हजरत जलालुद्दीन बाबा का उर्स के मौके पर 21 फरवरी बाद नमाज ए ईशा तकरीर का प्रोग्राम आयोजित होगा जिसमें कर्नाटक से सैयद मोहम्मद फाजिल अशरफी शिरकत करेंगे और मौलाना साजिद हुसैन रिजवी मौलाना हाफिज जावेद कादरी की देखरेख में उर्स आयोजित होगा
इश्तियाक अत्तारी ने बताया कि इस मौके पर मौलाना हाफिज जावेद, मुफ्ती मोहम्मद हुसैन, मौलाना अब्दुल माजीद, मौलाना अब्दुल रहीम, हाफिज मोहम्मद हुसैन, इंसाफ अली भाई जान, मास्टर हसनैन अशरफी,शकील पठान, इकबाल नूरी, आसिफ नूरी, खालिद खलीफा, मोहम्मद यूसुफ, इंजीनियर साजिद, शाहरुख खान, मोहम्मद फुरकान, मसरूर खान, मोहम्मद जीशान, साजिद खान आदि उपस्थित थे






