पिंटू बन्ना की पुण्यतिथि पर परिजनों ने गौ सेवा करते हुए गौ शाला में संचालित एम्बुलेंस की एक किश्त की सहायता दी

मकराना (मोहम्मद शहजाद)। स्व संजय प्रताप सिंह चौहान (पिंटू बन्ना) की नौवीं पुण्य तिथि पर उनके पुत्र यशवर्धन सिंह चौहान एवं उनके पिता गंगा सिंह चौहान मकराना हाल निवासी पारीक कॉलोनी कुचामन सिटी ने श्री श्याम निराश्रित गौ सेवा समिति के सेवा केंद्र पधार वहां सेवा एवं उपचार लाभ ले रहे पीड़ित गौ वंश, स्वानों एवं पक्षियों की जानकारी ली।
पीड़ित गौ वंश को हरा चारा एवं गुड खिलाकर सेवा लाभ लिया। श्री श्याम निराश्रित गौ सेवा समिति मकराना द्वारा संचालित अत्याधुनिक हाइड्रो लिफ्ट एम्बुलेंस में एक मासिक किस्त इक्कीस हजार रुपए (21000) का सहयोग प्रदान किया। स्व संजय प्रताप सिंह की स्मृति में दिए गए सहयोग से निराश्रित जीवो की सेवार्थ बनाई गई एम्बुलेंस के हाइड्रो लिफ्ट से पीड़ित जीवो को आसानी से बिना किसी कष्ट के सुगमता से चिकित्सा केंद्र लाया जा सकेगा। श्री श्याम निराश्रित गौ सेवा समिति द्वारा भामाशाह परिवार का इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया गया एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर गंगा सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह, नंद सिंह, लक्ष्मण सिंह, बबलू बन्ना, दशरथ सिंह भरनाई, विजय सैनी, हेमराज सैनी, राजवीर सिंह, शक्ति सिंह, विजेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह एवं चौहान परिवार एवं सेवा समिति सदस्य मौजूद रहे।






