गोविंदगढ़ में 11000 केवी लाइन गिरने से किसानों की फसल जलीः मुंडपुरी में दो किसानों की 15 बिस्वा गेहूं की कटी फसल में लगी आग

गोविंदगढ़,अलवर
अलवर के गोविंदगढ़ उपखंड क्षेत्र के मुंडपुरी गांव में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां 11000 केवी की विद्युत लाइन का तार गेहूं की कटी फसल पर गिर गया। इस घटना से दो किसानों की फसल में आग लग गई।
रणजीत सैनी और हरफूल सैनी के खेत में मजदूर फसल काट रहे थे। इसी दौरान विद्युत लाइन का तार टूटकर कटी हुई फसल पर गिर गया। सौभाग्य से जिस जगह तार गिरा, वहां कोई मजदूर नहीं था। इससे जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन दोनों किसानों की करीब 15 बिस्वा फसल जलकर राख हो गई।
आग की सूचना मिलते ही ग्रामवासी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत फोन कर बिजली कटवाई। अगर यह आग खड़ी फसल में लगती तो नुकसान और भी ज्यादा हो सकता था। घटना की जानकारी मिलते ही गोविंदगढ़ थाने की पुलिस और विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए।






