महवा के विकास की ओर एक और नया कदम: विधायक ने किया केंद्रीयबस स्टैंड के सौंदर्यकरण कार्य का कियाशुभारंभ

महुवा, (अवधेश अवस्थी) क्षेत्र के विकास को गति देते हुए महवा में केन्द्रीय बस स्टैंड के सौंदर्यकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ मंगलवार को विधायक राजेंद्र मीणा ने पूजा-अर्चना कर किया। इस परियोजना के लिए सरकार द्वारा 1.5 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। विधायक राजेंद्रमीणा ने कहा कि यह परियोजना महवा के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
बस स्टैंड के सौंदर्यकरण से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी तथा शहर की छवि भी निखरेगी। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नागरिकों ने विधायक का स्वागत किया और महवा में अन्य विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान विमल जैन, विनीत बंसल, बाबू हुडला, नानूराम ठेकेदार सहित इंदौर डिपो मैनेजर सहित रोडवेज विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं सहित शहर के अनेक वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।






