बारां शहर सहित पूरे जिले में पडी गई ईद उल फितर की नमाज,मांगी गई अमन चेन की दुआ

बारां (राजस्थान) अंजुमन कमेटी के प्रवक्ता शाहिद इकबाल भाटी ने बताया कि मेल मिलाप और सौहार्द का प्रतीक ईद-उल-फित्र (ईद) का त्योहार सोमवार को मनाया जा रहा है। बारां शहर के ईदगाह में ईद उल फित्र की नमाज शहर काजी अब्दुल कय्यूम ने पढ़ाई,नमाज के बाद मुल्क में खुशहाली तरक्की और अमनो शांति के लिए दुआ मांगी गई। ईद की नमाज को लेकर सभी मस्जिदों में भी इंतजाम भी किया गया था।शहर के तालाब पाड़ा स्थित बारां भईयान की मस्जिद ,तालाब की पाल मक्का मस्जिद ,श्योपरियान, मस्जिद भोला साहब ,मदीना मस्जिद श्रमिक कॉलोनी मस्जिद आदि क्षेत्रों की मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई।
इस दोरान मुस्लिम समाज प्रबुद्ध के लोग अंजुमन सदर माजीद सलीम, नायाब सादर जाकिर मंसूरी, पूर्व उपसभापति हाजी अब्दूल गनी , हाजी अब्दूल वाहिद ,अल्पसंख्यक कांग्रेस जिला अध्यक्ष शाहिद कुंडी , समाज सेवी शेख बहादुर, पार्षद शरीफ रंगरेज , इकबाल नेता, पूर्व पार्षद अखलाक अंसारी ,नियाज़ मो, मुन्ना पठान, साबिर खान ,नफीस पठान , इशरत खान, जाकिर खिलजी आदि ने एक दूसरे से गले मिलकर समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद पेश की






