भ्रष्टाचार की सीमाएं पार घटिया सड़क निर्माण कर लगा रहे पलीता
आमजन हित विकास कार्यों कि जांच वाले भ्रष्ट अधिकारी व घटिया निर्माण करने ठेकेदारों कि राजस्थान सरकार में हो रही बल्ले बल्ले ।

रीकों औधोगिक क्षेत्र एम आई ऐ मे भी सक्रिय हुए राजस्थान सरकार के चुनिंदा घटिया सड़क निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार जिनको शिकायत होने पर नहीं पड़ता कोई फर्क अरबों खरबों में चल रहे टेंडर जिन पर जांच करने वाले विभागीय अधिकारी मेहरबान ।
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर शहर ट्रांसपोर्ट नगर में नगर निगम द्वारा बनाई जा रही रोड पर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रकट किया। स्थानीय लोगों ने कहा घटिया सामग्री से रोड को बनाया जा रहा है। इस मामले में स्थानीय निवासी महेश अग्रवाल ने बताया नगर निगम द्वारा यह रोड बनाया जा रहा है और प्रशासन द्वारा घटिया सामग्री इसमें इस्तेमाल की जा रही है उन्होंने आरोप लगाया कि अगर अधिकारियों को इसमें से कमीशन खाना है तो सरकार का पैसा क्यों बर्बाद कर रहे हैं
इसी के बीच वार्ड पार्षद हेतराम यादव ने बताया ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया से 200 फीट रोड तक 2 करोड़ 61 लाख रु की लागत से यह रोड स्वीकृत हुआ है लेकिन नगर निगम द्वारा इस रोड पर डामर और बिल्कुल घटिया सामग्री लगाई जा रही है ।
जिससे रोड उखाड़ने लगा है और मिट्टी उसमें से निकलने लगी है उन्होंने कहा इसने लोगों द्वारा काफी लंबे समय से यह इंतजार किया जा रहा था कि कब उनको यहां पर मिट्टी धूल मिट्टी से निजात मिले लेकिन प्रशासन शायद यह नहीं चाहता इसने लोगों ने आक्रोशित होकर रोड पर जाम लगा दिया है फिलहाल नगर निगम के अधिकारियों को उन्होंने अवगत करवा दिया है अधिकारी मौके पर आ रहे हैं। ट्रांसपोर्ट नगर रोड पर जाम लगाते समय नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली वहां से निकल रहे थे तभी स्थानीय लोगों ने उनको रोक लिया और अपनी समस्या बताई उन्होंने गाड़ी से उतरकर रोड की स्थिति देखी और सरकार पर आरोप लगाए उन्होंने कहा प्रशासन के अधिकारी व मंत्री सो रहे हैं जिस तरह की घटिया सामग्री से यह रोड बना रखा है उसको देखते हुए अधिकारी सस्पेंड होने चाहिए। उन्होंने कहा कलेक्टर से अभी बात हुई है उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिए हैं इस रोड के लिए एक नई टीम गठित की जाए और जो भी अधिकारी हैं उन पर कार्रवाई की जाए।






