गर्मी बढ़ने पर पक्षियों के लिए विद्यार्थियों ने लगाए परिंडे

खैरथल (हीरालाल भूरानी)
राजकीय महाविद्यालय खैरथल में विद्यार्थियों ने प्रकृति के नन्हे जीवों के प्रति संवेदना का प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय में पेड़ों पर परिंडे बाँधे। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक चंदवानी ने बताया कि छात्र नीरज और पंकज ने युवाओं को किया और गर्मियों की आहट पाते ही महाविद्यालय के युवाओं ने पहल करते हुए प्राणिजगत के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करने और नन्हीं जिंदगियों को सहारा देंने के उद्देश्य से महाविद्यालय में परिंडे बांधे तथा अपने आस पड़ोस में भी मूक प्राणियों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था करने की शपथ ली। छात्रा मनीषा ने युवाओं को पर्यावरण के प्रति उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने और प्राणिमात्र के प्रति सेवा भाव जाग्रत करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को अत्यंत उपयोगी बताया। छात्र नीरज कुमार ने बताया कि मनुष्य तो अपने जीवन के लिए आवश्यक संसाधन जुटा लेने में सक्षम है, लेकिन महाविद्यालय परिसर में पेड़ों पर रहने वाले बेजुबान प्राणियों को पानी की कमी की वजह से परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए उन्होंने महाविद्यालय परिसर में जगह जगह परिण्डे बांधकर पक्षियों और गिलहरी आदि नन्हे प्राणियों के लिए बढ़ते हुए तापमान में पानी की व्यवस्था की है। पंकज ने सभी युवाओं को गर्मियों में नियमित रूप से इन परिंदों में पानी भरने की जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया। परिण्डे लगाने में नीरज, पंकज, मनीषा, निशा सैनी, निशा यादव, मुस्कान आदि ने सहयोग किया।






