होली पर किसी नई परम्परा को शुरू करने की अनुमति नहीं -बिश्नोई

बदायूँ (यूपी /अभिषेक वर्मा) प्रदेश में अपनी अलग पहचान रखने वाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई प्रभारी निरीक्षक दातागंज ने होली पर्व के दौरान प्रमुख बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल सिविल ड्रेस मे लगाने के निर्देश दिए । होली में प्रमुख बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल इंस्पेक्टर दातागंज गौरव बिश्नोई ने तैनात किया है । साथ ही होली पर कोई नई परम्परा शुरू करने की अनुमति नहीं दी है, होलिका दहन के स्थानों का पुलिस अधिकारी इंस्पेक्टर दातागंज गौरव बिश्नोई फ़ोर्स के साथ भ्रमण भी करेंगे । साथ ही संवेदनशील होलिका दहन के स्थानों पर खुद पहुंच कर हालात को देखने के साथ पुलिस बल तैनात रखेंगे। वही कई अराजक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है, नोटिस दिए जा रहे है, किसी प्रकार का तनाव नही हो इसलिए सभी धर्म गुरुओं, जुलूस के आयोजकों व शांति समितियों के साथ इंस्पेक्टर दातागंज गौरव बिश्नोई ने कोतवाली परिसर में बैठक कर ली है, सभी से लगातार संवाद बनाए रखे है इंस्पेक्टर दातागंज गौरव बिश्नोई ने दातागंज कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षको व सिपाहियों की ब्रीफिंग कर दी है । कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है, इंस्पेक्टर दातागंज गौरव बिश्नोई ने बताया कि ऐसे मौके पर ये लोग अधिक सक्रिय हो जाते हैं, लगातर अभियान चालाया जा रहा है, साथ ही नगर पालिका कर्मचारियों से सम्पर्क कर पानी, सफाई की उचित व्यवस्था के लिए भी इंस्पेक्टर दातागंज ने कहा है। सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर नजर रखी जा रही है इंस्पेक्टर दातागंज ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी, होली पर डीजे स्वामियों से भी मीटिंग कर ली गई है। होली पर रंग में भंग किया तो हुड़दंगी सीधे जाएंगे हवालात, होली पर हुड़दंगीयों पर पुलिस की पैनी नजर है।






