ग्राम गोयली में वीर जागरेश्वर खवि जी बावजी मेले का भव्य आयोजन 2 अप्रैल को

सिरोही (रमेश सुथार)
ग्राम गोयली में चैत्र सुदी पाचम दिनांक 2 अप्रैल को वार्षिक मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह मेला ग्रामवासियों एवं मेला कमेटी के संयुक्त प्रयास से वीर जागरेश्वर खवि जी बावजी की पुण्य स्मृति में आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः काल पूजा-अर्चना एवं ध्वजारोहण से होगी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे। इसके पश्चात दिनभर भक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। दोपहर में महाप्रसादी का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी भक्तों के लिए प्रसाद वितरण किया जाएगा।
भजन संध्या मुख्य आकर्षण
संध्या समय विशेष भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक अपने मधुर भजनों से भक्तों को भक्ति रस में सराबोर करेंगे। पूरे आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। मेला कमेटी एवं ग्रामवासियों ने समस्त श्रद्धालुजनों से इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।






