गोविन्दगढ़ क्षेत्र में साईबर फ्रॉड के विरूद्ध कार्यवाही मे 2 साइबर ठग गिरफ्तार: 1 विधि से संघर्षरत बालक निरुद्ध, 2 मोबाईल जब्त

गोविन्दगढ़, अलवर (अमित कुमार शर्मा)
गोविन्दगढ़ क्षेत्र में साईबर फ्रॉड के विरूद्ध कार्यवाही के तहत दबिश देकर की जा रही कार्रवाई में गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र के फाहरी के जंगलों में दबिश देकर 2 साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। ओर 1 विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया है।
आरोपी विभिन्न मोबाईल नंबरो पर फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर अनर्गल आरोप लगाकर व सैक्सोटर्शन का भय पैदा कर ऑनलाईन ठगी की वारदात कर रुपए ऐंठते थे। पुलिस में आरोपीयों से 2 एंड्राइड मोबाइल फोन भी जप्त किया है।
थानाधिकारी बनेसिंह ने बताया कि फाहरी के जंगलों में लोगों के द्वारा साइबर ठगी करने की सूचना मिली थी । पुलिस टीम ने मौके पर पहुच कर तौफीक खां पुत्र उस्मान खां जाति मेव उम्र 22 साल निवासी फाहरी गोविन्दगढ़ जिला अलवर ,सहरान खां पुत्र मोहम्मद खां जाति मेव उम्र 27 साल निवासी कचरोटी पुलिस थाना गोविन्दगढ जिला अलवर सहित एक बाल अपचारी को निरुद्ध निरुद्ध किया है।। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 मोबाइल फोन जप्त भी किए।






