दबंगो के हौसले बुलंद शमशान घाट के रास्तों पर किया कब्जा दाह संस्कार करने के लिए करना पड़ा इंतजार प्रशासन की मौजूदगी में हुआ दाह संस्कार
थानागाजी के रूपू का बास में शमशान घाट का रास्ता रोका दबंगों ने, 1 घंटे तक शाव का नहीं हो सका अंतिम संस्कार, सड़क किनारे दाह संस्कार की इंतजार में बैठे ग्रामीण, पत्थर डालकर मार्ग कर दिया गया था अवरुद्ध, पुलिस प्रशासन पहुंचा मौके पर खुलवाए रास्ता अंतिम संस्कार

थानागाजी (अलवर / गोपेश शर्मा) कहने में तो थानागाजी को देवनगरी, देव धाम, देवताओं, तपों भूमि की नगरी बोला जाता है, परंतु यहां पर कुछ विशेष समाज के राजनेताओं के द्वारा और ग्रामीणों के द्वारा जातिगत जहर ऐसा घोल दिया गया है, जिसके अंदर मनुष्य जीते जी तो परेशान रहता ही है परंतु करने के पश्चात भी था संस्कार करने के लिए उसको घंटा इंतजार करना पड़ता है, यही वाक्या आज थानागाजी के रूपू का बास गांव में हुआ। जिसमें एक जवान युवक की मौत बीमारी के चलते हो गई थी, उसका सुबह 8:00 बजे अंतिम संस्कार करना था, परंतु इस गांव के कुछ विशेष समाज के दबंगई लोगों ने शमशान के रास्ते में चारों तरफ पत्थर डालकर के मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था और दीवार बना दी गई थी, जब ग्रामीण सब यात्रा को शमशान घाट से कुछ दूरी पर ही लेकर पहुंचे थे तो जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था उन लोगों ने शव यात्रा को ले जाने से मना कर दिया, और दीवार हटाने के लिए या पत्थर हटाने के लिए बिल्कुल साफ मना करते हुए हिदायत दे दी,
ग्रामीणों के द्वारा जवान मौत का हवाला देकर हाथ जोड़ें गए, परंतु दबगईयों के आगे तो सिर्फ एक ही मकसद था शमशान घाट का रास्ता नहीं खोलना, अगर ग्रामीण यह रास्ता खोल देते तो उनकी राजनीतिक पेठ मैं फर्क पड़ता। बात बढ़ती हुई हो देख करके ग्रामीणों ने थानागाजी पुलिस उपाधीक्षक महावीर सिंह, थानाधिकारी उमाशंकर शर्मा, तहसीलदार मोहित पंचोली को सूचना देकर अवगत कराया, अंतिम संस्कार के लिए रास्ता नहीं देने की बात सामने आते ही प्रशासन तुरंत प्रभाव से मौके पर गया, वहां पर जाकर पटवारी कानून को सरपंच सभी को बुलाकर जेसीबी मशीन की सहायता से सारे अतिक्रमण को हटाया गया और जिन लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था उनको पाबंद कर दिया, इसी तरह थानागाजी क्षेत्र में अनेक जगहों पर दबंगो के द्वारा लीला मंडा शमशान घाट के रास्तों पर अतिक्रमण मार्ग अवरुद्ध कर रखे हैं, सब यात्रा को निकालने में भी भारी परेशानी का सामना होता है। इन सब को लेकर तहसीलदार मोहित पंचोली ने बताया प्रशासन की सहायता से अतिक्रमण हटवा दिया गया है, शमशान घाट के रास्ते में जिन लोगों ने भी अतिक्रमण कर रखा है, या तो वह अतिक्रमण स्वयं हटा लें अन्यथा प्रशासन की सहायता से यह कार्यवाही 7 दिन में अमल में लाई जाएगी।






