गोपालगढ थाने के गांव लिवासना में विधुत विभाग की लापरवाही से युवक की करंट लगने से मौत

पहाड़ी (डीग)गोपालगढ थाने के गंाव लिवासना में रविवार को विधुत ट्रासंफोर्मर के तारो की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है।
मृतक के भाई सूरजमल ने बताया है की उसका बडा भाई प्रकाश 32वर्ष पुत्र रामफल प्रजापत अपने काम से जा रहा था। रास्ते में जमीन से दो तीन फुट ऊचे रखे विधुत ट्रासफोर्मर जमीन मे पडे तार मे करंट प्रवाहित हो रहाथा। जिसकी चपेट प्रकाश आ गया। जिसके कारंट लगने से उसकी हालत खराब हो गई। जिसे पहाड़ी के चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया। जहॉ उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुच गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौप दिया है। मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे अनाथ हो गई है पत् िन सहित परिवारी जनो का रो -रो कर बुरा हाल है।
शिकायत पर नही दिया गया ध्यान - ग्रामीणो ने बताया है की विधुत ट्रांसफोर्मर दो तीन फुट ऊची दीवार पर बेतरतीव ट्राँसफोर्मर रखा था। जिसके चारो तरफ सुरक्षा दीवार नही लगा रखी थी। जिसमे आऐ दिन तार टूट कर गिरते थे जिसकी शिकायत केई बार की लेकिन विभाग ने घ्यान दिया। विधुत विभाग की लापरवही को कारण युवक को जान गवानी पडी है।
फोटो






