नारायणपुर में जलदाय विभाग ने अवैध कनेक्शन के खिलाफ की कड़ी कार्यवाही

नारायणपुर:- (भारत कुमार शर्मा) नारायणपुर में जलदाय विभाग ने कार्रवाई करते हुए राइजिंग लाइन से अवैध कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की गई। विभाग की टीम ने 30 से ज्यादा अवैध नल कनेक्शन काटे गए।
विभाग के ऐईएन विजय मिरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे में पेयजल सप्लाई बाधित हो रही थी। जिसको लेकर राइजिंग लाइन का निरीक्षण किया गया। जिसमें आसपास के लोगों ने राइजिंग लाइन से लोगों ने अवैध कनेक्शन लगा रखे थे। जिसको लेकर आज पुलिस जाब्ते के साथ विभाग की टीम ने राइजिंग लाइन से 30 से ज्यादा अवैध कनेक्शन काटे गए ओर उनको पाबंद किया गया। उन्होंने कहा कि दोबारा राइजिंग लाइन से कनेक्शन करने वालो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान विभाग के जेईएन आदित्य कुमार, आनंद पारीक, रामजीलाल, उमेश शर्मा, दिनेश कुमार सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।






