भरतपुर विकास प्राधिकरण बोर्ड की वित्तीय बैठक सम्पन्न विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा कर लिया गया अनुमोदन
लगभग 19209 लाख रूपये राशि से अधिक के कराये जायेंगे विकास कार्य

भरतपुर, (03 अप्रैल/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर विकास प्राधिकरण बोर्ड की जिला कलक्टर एवं बीडीए अध्यक्ष डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में लिये गये प्रस्तावों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला कलक्टर ने बीडीए सचिव नीलिमा तक्षक को बजट घोषणा के भूमि आवंटन प्रस्ताव बनाकर शीघ्र भिजवाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने यूडीएच द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार कार्मिक लगाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने शहरी क्षेत्र में जरूरतमंद आवासहीन परिवारों को सरकार के मापदंडानुसार चिन्हित कर लाभान्वित कराये जाने हेतु आवासीय योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बीडीए के क्षेत्र में विभिन्न सडकों एवं अन्य विकास कार्यों के लिए विस्थापित, हटाई अथवा तोडी जाने वाली दुकानों को यूडीएच के नियमानुसार उपयुक्त स्थान पर स्थान्तरित करने हेतु नियमों की पालना करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 के वास्तविक आय एवं व्यय का अनुमोदन एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के संभावित आय-व्यय बजट अनुमान की स्वीकृति तथा बजट को 1 अप्रैल से लागू करने संबंधी प्रस्ताव पर सहमति बनी। प्राधिकरण के आगामी वित्तीय वर्ष में होने वाले संभावित आय एवं प्राप्त होने वाले ऋण/ग्रान्ट के विरूद्ध प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कराने पर सदन के समक्ष सहमति हुई। प्राधिकरण की योजनाओं और गैर योजना क्षेत्र में विकास कार्य की जारी हो चुकी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति का अनुोदन किया गया।
प्रस्तावित कार्य - बीडीए आयुक्त प्रतीक जुईकर ने बताया कि शहर में प्राधिकरण द्वारा कराये जाने वाले मुख्य 10 विकास कार्यों में लगभग 12209 लाख रूपये की राशि व्यय की जायेगी। शीशम तिराहे से काली बगीची होते हुए हीरादास सर्किल वाया चामड माता मंदिर से सरसों अनुसंधान केन्द्र तक सडक चौडाईकरण, सुदृढीकरण एवं सौन्दर्यीकरण तथा ड्रेनेज कार्य, गैर योजना क्षेत्र मुरवारा रोड से आरएनएफसीडी तक वाया कृषि उपज मण्डी सी-6डी ड्रेन का निर्माण कार्य, लोहागढ स्टेडियम से वाया जसवंत प्रदर्शनी, अनाहगेट सीएफसीडी तक नाला निर्माण कार्य, प्राधिकरण की योजना संख्या 13 के ईएसजेड प्रभावित क्षेत्र में झील हेतु मिट्टी खुदाई कार्य, ग्रामीण हाट, लोहागढ किला एवं जसवंत प्रदर्शनी में फूड प्लाजा-फूड स्ट्रीट निर्माण, भरतपुर रीजन का मास्टर प्लान तैयार करने के आदि कार्यों पर सहमति हुई। उन्होंने बताया कि एमएसजे कॉलेज चौराहे से घासीराम तिराहा तक एचटी एवं एलटी विद्युत लाइन अन्डर ग्राउण्ड शिफ्टिंग कार्य, प्राधिकरण की योजना संख्या 13 में अजान नहर के दौनों तरफ सडक मार्ग पर डामरीकरण कार्य, घना रोड पर घना गेट से सलूजा हॉस्पीटल तक तथा गिर्राज कैनाल के दौनों तरफ सर्विस रोड पर बीईएसएल द्वारा विद्युत लाइन शिफ्टिंग कार्यों पर सहमति बनी।
उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की योजना/गैर योजना क्षेत्र में विकास कार्याें की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति हेतु अनुमोदन किया गया। इसके अन्तर्गत रैडक्रॉस सर्किल से रेलवे स्टेशन तक सडक चौडाईकरण, सुदृढीकरण एवं सौन्दर्यीकरण तथा डेªनेज निर्माण कार्य, वार्षिक अस्थाई लाइट सजावट एवं माइक साउण्ड कार्य, प्राधिकरण की योजना संख्या 13 में सडक डामरीकरण, डिवाइडर, ग्रीन जोन, फुटपाथ एवं अन्य निर्माण कार्य, बीडीए का गेस्ट हाऊस निर्माण कार्य, बीडीए के अधिकारी, कर्मचारियों हेतु आवासीय क्वाटर्स निर्माण, वार्षिक अनुबंध पर शहर में विभिन्न स्थलों पर पेच रिपेयर एवं शहर के विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य, बीडीए द्वारा जीर्णोद्धार किये गये 7 कुण्डों में फुटपाथ एवं सौन्दर्यीकरण, पौधारोपण, ओपनजिम एवं बच्चों के लिए झूले आदि कार्य, सीएफसीडी के दौनों ओर जघीनागेट से मोतीमहल तक की सडक पर पेवन फिनिशर द्वारा डामरीकरण का कार्य, ट्रांसपोर्ट नगर में सडकों और पार्किंग निर्माण तथा वार्षिक अनुबंध पर शहर में विभिन्न स्थानों पर सीवर लाइन की डी सील्टिंग करते हुए सीसीटीवी सर्वे द्वारा खामियों का आंकलन कर सीआईटीपी टेक्निक द्वारा रेक्टीफिकेशन के कार्य लगभग 7000 लाख से कराये जाने की सहमति बनीं।
बीडीए सचिव नीलिमा तक्षक ने बताया कि राज्य सरकार की विभिन्न आधारभूत परियोजनाओं के लिए एनसीआरपीबी से दो चरणों में कुल लगभग 670 करोड रूपये का ऋण लिया जाने का अनुमोदन हुआ। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न चौराहों पर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु शहर के प्रमुख 7 चौराहों पर बिजलीघर, कुम्हेरगेट, काली बगीची, हीरादास, सारस चौराहा, घना गेट के सामने, रैडक्रॉस सर्किल आदि पर ट्रेफिक लाइट लगाने के लिए निविदा पर सहमति बनीं।
बैठक के दौरान बीडीए ऑडिटोरियम के रखरखाव एवं किरायादर निर्धारण के संबंध में पुर्नविचार कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान बीडीए के विभिन्न मुख्य विकास एवं विस्तार परियोजनाओं की प्लानिंग एवं कन्सल्टेन्सी कार्य, बीडीए कार्यालय हेतु कार्मिक, होमगार्ड एवं कार्यालय हेतु वाहन, समाचार पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशन दर सहित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर अनुमोदन किया गया। बैठक में एडीएसपी शंकरलाल, जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता आरएच मीना, उपनगर नियोजक मोहनलाल मीना, सानिवि सुरेन्द्र कुमार, पीएचईडी अधीक्षण अभियंता नरेन्द्र कुमार वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।






