तीन युवकों ने मंदिर के पुजारी के साथ की मारपीट, मूर्ति तोड़ने का किया प्रयास: मुकदमा दर्ज

अलावड़ा नंगली गांव में बुधवार शाम एक मंदिर में पुजारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुजारी बलराम दास महाराज ने बताया कि शाम करीब 7 बजे वह पूजा करके बाहर आए।
उन्होंने देखा कि तीन युवक - इरशाद, शहरून और यादिल शराब के नशे में बाइक पर आए और मंदिर की दीवार पर पेशाब करने लगे। पुजारी ने जब उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।आरोपियों ने पुजारी के बाल खींचे और उन्हें जमीन पर गिरा दिया। युवकों ने मंदिर की मूर्ति तोड़ने का भी प्रयास किया। ग्रामीणों को आता देख तीनों जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर रामगढ़ और नौगांवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। अगले दिन दोपहर में हिंदू संगठनों के लोग पुजारी को लेकर रामगढ़ थाने पहुंचे। थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पुजारी की शिकायत पर धार्मिक भावना और सांप्रदायिक माहौल खराब करने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।






